उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Rain Alert: भारी बारिश की आशंका, इस दिन रहें सावधान - Uttarakhand Weather Orange Alert

मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने 29 जून को ऑरेंज अलर्ट (Uttarakhand Weather Orange Alert) जारी किया है. भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर कुमाऊं में दिखाई देगा. वहीं ऑरेंज अलर्ट जारी होते ही अब आपदा प्रबंधन विभाग को भी इसके मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

heavy rain in Uttarakhand
उत्तराखंड में मॉनसून

By

Published : Jun 25, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 3:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून (Monsoon in Uttarakhand) की दस्तक के साथ ही भारी बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है. मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने 29 जून को ऑरेंज अलर्ट (Uttarakhand Weather Orange Alert) जारी किया है. भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर कुमाऊं में दिखाई देगा. हालांकि, राज्य में बारिश का सिलसिला 25 जून से शुरू हो जाएगा.

प्रदेश में जून माह की समाप्ति के साथ ही तेज बारिश को लेकर संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 29 जून को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 25 जून से 28 जून तक भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और उन दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 29 जून के लिए जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

29 जून को ऑरेंज अलर्ट.

पढ़ें-आज कुमाऊं मंडल में हो सकती है झमाझम बारिश, रहिए सतर्क

उनमें देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले शामिल हैं. इस महीने के अंत तक होने वाली बारिश का ज्यादा असर कुमाऊं रीजन पर दिखाई देगा. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि कुमाऊं के अधिकतर जिलों में 29 जून को तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की है. हालांकि, इसमें कुछ जिन्हें गढ़वाल के भी हैं. वहीं ऑरेंज अलर्ट जारी होते ही अब आपदा प्रबंधन विभाग को भी इसके मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jun 25, 2022, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details