देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून (Monsoon in Uttarakhand) की दस्तक के साथ ही भारी बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है. मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने 29 जून को ऑरेंज अलर्ट (Uttarakhand Weather Orange Alert) जारी किया है. भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर कुमाऊं में दिखाई देगा. हालांकि, राज्य में बारिश का सिलसिला 25 जून से शुरू हो जाएगा.
प्रदेश में जून माह की समाप्ति के साथ ही तेज बारिश को लेकर संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 29 जून को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 25 जून से 28 जून तक भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और उन दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 29 जून के लिए जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.