उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - Meteorological department issued orange alert

उत्तराखंड में आज मौैसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज कई पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है.

uttarakhand
मौसम का मिजाज

By

Published : Jun 5, 2020, 7:04 AM IST

देहरादून:प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में गुरुवार शाम से ही हल्की बारिश जारी है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विशेषकर कुमाऊं मंडल के कुछ पहाड़ी इलाकों में गर्जन के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़े:विश्व पर्यावरण दिवस: लॉकडाउन ने बदली पर्यावरण की सूरत, सेहत को संजोए रखने की चुनौती

बात प्रदेश के मैदानी जनपदों की करें तो देहरादून समेत प्रदेश के मैदानी जनपदों में भी आज मौसम के मिजाज बदले रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मैदानी इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

प्रदेश में आज का तापमान कुछ इस प्रकार रहेगा

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून 30.0 20.0
पंतनगर 32.0 24.5
मुक्तेश्वर 18.5 12.9
नई टिहरी 23.4 14.4

ABOUT THE AUTHOR

...view details