देहरादून: उत्तराखंड के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 29 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 25 जुलाई शाम से लेकर 26 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चमोला प्रशासन ने कक्षा से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जो चेतावनी जारी की है कि उसके मुताबिक 26 जुलाई को चमोली, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में बारिश को लेकर ऑरेज अलर्ट है. वहीं प्रदेश के बाकी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें- देहरादून में उफनते नाले में बहा व्यक्ति, पुलिया पार करते समय हुआ हादसा, सर्च ऑपरेशन जारी
देहरादून में दिन भर बरसे मेघा: 25 जुलाई को राजधानी देहरादून में जमकर बारिश हुई, जिससे पूरा शहर पानी-पानी हो गया था. मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बहुत ज्यादा बारिश हुई है. यहां घंटे भर में करीब 65 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
कुमाऊं में जोरदार बारिश के आसार: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 26 जुलाई को कुमाऊं के अधिकतर क्षेत्रों में भारी से भारी वर्षा हो सकती है. इन 2 दिनों में प्रदेश के अधिकतर स्थानों में बारिश की एक्टिविटी अच्छी खासी देखने को मिलेगी. उन्होंने सलाह दी कि ऐसे मौसम में जो भी लोग आवागमन कर रहे हैं, उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
पढ़ें-बरसाती गदेरे में पैर फिसलने से तीन बच्चे खाई में गिरे, जुड़वां भाइयों की मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल
उन्होंने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है, ऐसे में नदी नालों के आसपास रह रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, तो वहीं मौसम खराब होने की वजह से पर्वतीय जिलों में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती है. इस मौसम में लोगों को विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है.