उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑरेंज ALERT: पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, कई इलाकों में त्राहिमाम - उत्तराखंड में दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट

26 और 27 अगस्त को मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसको लेकर सभी जनपदों में प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, ऋषिकेश के बीन नदी में पानी की तेज धार में कई गाड़ियां बीच में ही फंस गई.

orange-alert
26-27 अगस्त को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

By

Published : Aug 25, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 8:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 26 और 27 अगस्त को भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. इस दौरान देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, चंपावत और उधम सिंह नगर में प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 28 अगस्त को भी पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपद में यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है. वहीं, ऋषिकेश के बीन नदी में पानी की तेज धार में कई गाड़ियां बीच में ही फंस गई.

बता दें कि मॉनसून सीजन में उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. लगातार हो रहे भूस्खलन और बोल्डर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग समते कई रास्ते बंद हैं. वहीं, देहरादून, नैनीताल, हल्द्वानी, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और उत्तरकाशी में सुबह से बारिश हो रही है.

बीन नदी में फंसी कईं गाड़ियां.

गौर हो कि बीते रात देहरादून में बादल फटने की घटना हुई थी. जिसको लेकर राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत देने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने देहरादून में संतला देवी मंदिर के निकट खाबडवाला गांव में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का स्थलीय जायजा लिया.

सीएम ने कई इलाकों का किया निरीक्षण.

ये भी पढ़ें:स्यूण गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग एक हफ्ते से बंद, जान जोखिम में डाल सफर कर रहे ग्रामीण

मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की. मुख्यमंत्री ने भविष्य में इस क्षेत्र में नुकसान न हो, इसके लिए जिलाधिकारी को योजना बनाने के निर्देश दिये. आपको बता दें कि बीती रात देहरादून में तेज बारिश के चलते तमाम जगहों पर जलभराव की स्थिति थी. आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खासतौर पर नदी किनारे रहने वाले लोग का काफी समस्याएं आ रही हैं.

Last Updated : Aug 25, 2021, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details