देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन काफी हंगामेदार रहा. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विकास से जुड़े कई मुद्दों पर जमकर तकरार हुई. विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण चर्चा के दौरान आपत्ति जताते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए.
बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष के तीखे-तेवर देखने को मिले. विपक्ष ने सत्ता पक्ष को कई सवालों में घेरा. हंगामे के बीच दो बार सदन की कार्रवाई को स्थगित भी करना पड़ा. उसके बाद बीजेपी के विधायक और विधानसभा सदस्य मुन्ना सिंह चौहान ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.
सरकार की उपलब्धियों का एक बार फिर से सदन में जिक्र किया गया. लेकिन, विपक्ष की ओर से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार के झूठ को दर्शाता है. अभिभाषण में सरकार की जिन उपलब्धियों का जिक्र किया गया है, वो सब सच से दूर है. हालांकि, सरकार की ओर से विपक्ष को सदन में कई सवालों के जवाब दिए गए. लेकिन, सत्ता पक्ष को लगता है कि विपक्ष बिना किसी वजह के सरकार पर आरोप लगा रहा है.