देहरादून:डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर प्रदेश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के भीतर बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक ओर कांग्रेस आगामी 6 जुलाई से प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का कार्यक्रम तय कर चुकी है तो वहीं, सत्ताधारी बीजेपी कोरोना काल में इन मुद्दों को लेकर राजनीति न करने की नसीहत दे रही है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है. इसके बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके विरोध में कांग्रेस आगामी 6 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेशभर के सभी पेट्रोल फिलिंग स्टेशनों पर सात-सात लोगों की टोलियां बनाकर मौजूद रहेंगे. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए ना सिर्फ प्रदर्शन करेंगे, बल्कि पेट्रोल-डीजल पंपों से तेल भरवाने वाले उपभोक्ताओं को इस लूट से अवगत भी कराएंगे.