मसूरी:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी देशभर में जागरुकता फैलाने का काम कर रही है. इस क्रम में आज मसूरी विधायक गणेश जोशी ने घंटाघर के पास एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी. वहीं गणेश जोशी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग सीएए के नाम पर देश में हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं.
मोदी सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर बीजेपी देशभर में जन समर्थन जुटाने का काम कर रही है. वहीं उत्तराखंड के कई मंत्री, सांसदों ने सीएए को लेकर जनता के बीच जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं. वहीं विधायक ने घंटाघर से गुरुद्वारा चौक तक सीएए के पक्ष में रैली निकालकर लोगों को कानून से जुड़ी जानकारी दी.