उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ankita murder case में आप ने भाजपा को घेरा, कांग्रेस ने भी उठाये सवाल - सुमित हृदयेश ने भी उठाये सवाल

अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) पर आप हमलावर मोड में है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा(Aam Aadmi Party targets BJP) है. आप के जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में भाजपा नेताओं की चुप्पी शर्मनाक है. कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने अंकिता भंडारी केस के बहाने स्मृति ईरानी पर निशाना साधा.

Ankita murder case
अंकिता भंडारी हत्याकांड

By

Published : Sep 26, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 7:09 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी/अल्मोड़ा: आम आदमी पार्टी ने अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा (Aam Aadmi Party targets BJP) है. पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट (AAP organization coordinator Jot Singh Bisht) ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ओर से विपक्षी पार्टियों तथा सामाजिक संगठनों पर भ्रम फैलाने के आरोपों को खेदजनक बताया है. साथ ही आम आदमी पार्टी ने अंकिता हत्याकांड को लेकर मुकदमे की पैरवी किए जाने की भी बात की है.

जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि इस संवेदनशील मामले को लेकर 4 दिनों से पूरा उत्तराखंड सड़कों पर है. ऐसे में ताज्जुब की बात है कि भाजपा संगठन के किसी भी नेता, भाजपा के दर्जनों सहयोगी संगठन के नेता, भाजपा की सरकार में बैठे लोग, राष्ट्रीय महिला आयोग, राज्य महिला आयोग भाजपा की महिला मोर्चा ने अब तक इस मामले में अपनी पार्टी के नेता के फंसने पर अब तक अपना मुंह नहीं खोला.
पढ़ें-अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले हरीश रावत, पीड़ित परिवार को दिया मदद का भरोसा

जोत सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग इस प्रकरण में फंसने पर अपनी पार्टी को बचाने की जुगत में चुप्पी साधे हुए हैं. जोत सिंह बिष्ट ने कहा यह घटना पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में घटित हुई. यमकेश्वर राज्य की वह विधानसभा सीट है जिस पर 2002 से 2022 तक 5 बार भाजपा का कब्जा है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि यमकेश्वर की जनता ने इस बार भाजपा की महिला प्रत्याशी को जिताया है. ऐसे में 5 बार विधानसभा में भाजपा की महिला विधायक का नेतृत्व होने और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद अंकिता भंडारी की ऐसी दर्दनाक हत्या पर वर्तमान से लेकर दोनों पूर्व विधायकों का मौन अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

अंकिता भंडारी हत्याकांड
पढ़ें- Ankita murder case में बदले गये विवेचना अधिकारी, राजेंद्र खोलिया को मिली जिम्मेदारी

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने अंकिता हत्याकांड को लेकर मुकदमे की पैरवी किए जाने की भी बात की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि पार्टी की लीगल टीम जिला न्यायालय के अधीन के न्यायालय, जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक जहां तक भी यह मामला जाएगा वहां अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुकदमे की मजबूती से पैरवी करने के लिए मुकदमे के सभी दस्तावेजों और साक्ष्यों का बारीकी से अध्ययन करेगी. घटना से जुड़े लोगों को घटना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी हासिल करने के बाद पार्टी आरोपियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.

वहीं, हल्द्वानी कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश (Haldwani Congress MLA Sumit Hridayesh) ने भी अंकिता हत्याकांड के लेकर बयान दिया है. सुमित हृदयेश ने कहा जिस तरीके से जघन्य अपराध हुआ है, उसको लेकर पूरे प्रदेश में डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में आम जनता किस तरीके से अपने को सुरक्षित महसूस करेगी? अंकिता के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी मां को मृतक के शव के अंतिम दर्शन ना करवाये जाने के मामले पर हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Sumit Hridayesh targets Smriti Irani) पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली स्मृति ईरानी आज कहां हैं.? कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश ने कहा उत्तराखंड की भाजपा सरकार खुद की इमेज को बचाने में लगी हुई है. उसको जनता से कोई लेना देना नहीं है. सुमित हृदयेश ने दो टूक शब्दों में साफ कहा कि इस मामले में जितने भी लोग सलिप्त हैं, उनको बेनकाब करने का काम सरकार करे.

अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. मामले में सरकार को घेरते हुए टम्टा ने कहा इस मामले को राजस्व पुलिस से 5 दिन बाद रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया, जबकि मामला गंभीर था इसे तत्काल रेगुलर पुलिस को सौंपना था. साथ ही उन्होंने कहा सरकार इस मामले पहले से आरोपियों को बचाना चाहती है, इसलिए अंकिता के कमरे में बुलडोजर चलाया गया. सरकार ने सबूत मिटाने का काम किया है. सूचना यह भी मिल रही कि बुल्डोजर की अनुमति स्थानीय प्रशासन ने नहीं दी , आखिर इसका आदेश किसने दिया. अल्मोड़ा में कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने कहा अंकिता हत्याकांड में जो लोग शामिल थे, वो लोग बीजेपी के रसूखदार लोग हैं. सिर्फ पैसे का ही नहीं, राजनीतिक रसूख तक उनकी पकड़ है. टम्टा ने कहा पटवारी सिस्टम का सबसे निचला अधिकारी है. उच्च अधिकारी डीएम है.

Last Updated : Sep 26, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details