देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने निशाना साधा है. गणेश गोदियाल ने कहा पीएम ने आज जिन विकास योजनाओं का जिक्र किया है, वो कांग्रेस कार्यकाल की योजनाएं हैं. वहीं, कोठियाल ने तो पीएम मोदी की रैली को ही फ्लाप करार दिया.
गोदियाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी बहुप्रतीक्षित देहरादून यात्रा पर आए थे. उन्होंने जिस तरह से जनसभा को संबोधित किया, वो प्रधानमंत्री कम भाजपा के नेता के रूप में ज्यादा बोल रहे थे. उन्होंने कहा पीएम मोदी के भाषण से यह प्रतीत होता है कि वह यहां भाजपा नेता के तौर पर वोटों की खेती की गुड़ाई करने के लिए आए थे. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने जिन भी विकास योजनाओं का जिक्र किया वो कांग्रेस के समय की हैं. बीजेपी शासनकाल में सिर्फ नाम बदलने का काम हुआ है.
पढ़ें-PM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- बह रही विकास की गंगा