उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की रैली को विपक्षियों ने बताया फ्लॉप शो - Opposition attacking PM Modi's rally in Dehradun

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर विपक्षी दल लगातार निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस और आम आमदी पार्टी ने पीएम मोदी की रैली को फ्लॉप शो बताया है.

opposition-calls-pm-modi-rally-in-dehradun-a-flop-show
पीएम मोदी की रैली को विपक्षियों ने बताया फ्लॉप शो

By

Published : Dec 4, 2021, 9:51 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने निशाना साधा है. गणेश गोदियाल ने कहा पीएम ने आज जिन विकास योजनाओं का जिक्र किया है, वो कांग्रेस कार्यकाल की योजनाएं हैं. वहीं, कोठियाल ने तो पीएम मोदी की रैली को ही फ्लाप करार दिया.

गोदियाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी बहुप्रतीक्षित देहरादून यात्रा पर आए थे. उन्होंने जिस तरह से जनसभा को संबोधित किया, वो प्रधानमंत्री कम भाजपा के नेता के रूप में ज्यादा बोल रहे थे. उन्होंने कहा पीएम मोदी के भाषण से यह प्रतीत होता है कि वह यहां भाजपा नेता के तौर पर वोटों की खेती की गुड़ाई करने के लिए आए थे. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने जिन भी विकास योजनाओं का जिक्र किया वो कांग्रेस के समय की हैं. बीजेपी शासनकाल में सिर्फ नाम बदलने का काम हुआ है.

पीएम मोदी की रैली को विपक्षियों ने बताया फ्लॉप शो

पढ़ें-PM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- बह रही विकास की गंगा

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने भी प्रधानमंत्री मोदी की रैली को फ्लॉप करार दिया है. उन्होंने पीएम मोदी की रैली को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि पूरा तंत्र लगाने के बावजूद पीएम मोदी की रैली फ्लॉप रही. मोदी के संबोधन के दौरान वापस जाती भीड़ से बीजेपी की सच्चाई सामने आ गई है. जनता अब बीजेपी की विदाई तय कर चुकी है.

पढ़ें-ETV भारत ने किशोर उपाध्याय से पूछा क्या BJP में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा पीएम मोदी के जुमले के झांसे में अब उत्तराखंड की जनता नहीं आने वाली है. आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा सभी योजनाओं के साथ पैसों के पूर्ण खर्च पर भी श्वेत पत्र जारी किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details