देहरादून: मंगलवार का दिन सदन में काफी हंगामेदार रहा. प्रश्नकाल के बाद नियम 58 के तहत कार्य स्थगन कर विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम किया तो वहीं केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने गौरा देवी कन्याधन योजना से वंचित तकरीबन 38,000 निर्धन बालिकाओं को लेकर सदन में सवाल उठाया. इस पर विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने दो टूक जवाब दिया लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे विपक्ष भी हैरान रह गया.
सदन में सीएम की धमाकेदार एंट्री: दरअसल, मंत्री रेखा आर्य ने सदन में सवाल का सीधा जवाब देते हुए कहा कि गौरा देवी कन्याधन योजना के तहत हमेशा बजट की किल्लत रही है और उनके पास बजट की व्यवस्था नहीं है. लेकिन इस पूरे वार्तालाप का अपने कार्यालय से लाइव टेलीकास्ट देख रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उसी दौरान सदन में एंट्री की और विभागीय मंत्री को रोकते हुए खुद ही सवाल का जवाब दिया.
दौड़ते हुए सीधे सदन पहुंचे CM: प्रदेश की निर्धन कन्याओं को लेकर चलाई जा रही इस संवेदनशील योजना पर गंभीरता को दिखाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने कार्यालय से दौड़ते हुए सीधे सदन में पहुंचे और बीच सदन में बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि वो इस योजना से वंचित सभी बालिकाओं को इसका लाभ देंगे और इसके लिए आवश्यक 49.42 करोड़ का बजट तत्काल स्वीकृत करेंगे.
विपक्ष भी हुआ हैरान: मुख्यमंत्री की इस दरियादिली और ऐतिहासिक कार्य को विपक्ष ने भी खूब सराहा है. विपक्ष के विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने ऐसे विषय पर हस्तक्षेप करते हुए जनहित में फैसला सुनाया है. यही नहीं, विपक्षी विधायकों ने मुख्यमंत्री धामी के युवा जोश की भी तारीफ की.
ये भी पढ़ें:मॉनसून सत्र: दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, धामी सरकार ने पेश किए ये विधेयक
प्रश्नकाल के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का काम अप्रत्याशित है. धामी ने भाजपा की रीति-नीति से अलग हटकर इस तरह से विपक्ष के विधायकों का साथ देने की हिम्मत की है, जिसके लिए विपक्ष उनका स्वागत करता है. हालांकि, इस विषय पर उन्होंने विभागीय मंत्री रेखा आर्य को आड़े हाथों लिया और कहा कि विभागीय मंत्री द्वारा सदन में गलत जानकारी दी गई. जिसके लिए वह विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने वाले थे, लेकिन बीच में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा स्वागत योग्य है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं.
मंत्री रेखा आर्य ने कांग्रेस पर ही लगाया आरोप: हालांकि, इस संबंध में विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने विपक्षी विधायकों पर आरोप लगाए कि चुनावी वर्ष को देखते हुए विपक्ष इस मुद्दे को लेकर आ रहा है. रेखा आर्य ने गौरा देवी कन्या धन योजना को लेकर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकार में यह योजना शुरू की गई थी लेकिन इसमें बजट का प्रावधान नहीं था. पिछले साढ़े 4 सालों तक विपक्ष इस विषय को सदन में नहीं लाया. अब जब चुनाव सामने हैं तो विपक्ष मामले को हवा दे रहा है.
धरने पर बैठे विपक्षी साथियों से भी मिले सीएम: वहीं, सदन शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायक हरीश धामी धरने पर बैठे थे. उनकी मांग नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर थी. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उनके पास पहुंचे और तत्काल मुख्य सचिव को नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर निर्देश दिए. सीएम के इस कार्य की हरीश धामी ने भी खूब तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में धामी ने ये ऐतिहासिक कार्य किया है.