देहरादून: ईटीवी भारत ने देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी में आईसीयू बेड को लेकर ऑपरेशन मदद चलाया था. जिसमें सरकार के दावों की पोल खुली थी. सरकार की ऑनलाइन वेबसाइट पर सभी जिलों में आईसीयू बेड दिखाई जा रहे हैं. लेकिन जब ईटीवी भारत के इस ऑपरेशन कई कंट्रोल रूम और अधिकारियों से बात करने के बाद भी हमें एक आईसीयू बेड नहीं मिल पाया था. गढ़वाल के किसी भी कंट्रोल रूम और नोडल अधिकारी ने आईसीयू बेड होने से साफ इनकार कर दिया था.
ईटीवी भारत के 'ऑपरेशन मदद' से सामने आई सच्चाई पर विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर की जा रही सरकार की तैयारियों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की बदतर होती स्थिति के लिए कोई और नहीं बल्कि सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.
पढ़ें-ऑपरेशन मदद: सरकार के दावे फेल, तड़पते इंसान को पूरे गढ़वाल में नहीं मिला आईसीयू
उन्होंने कहा कि सरकार की ऑनलाइन वेबसाइट की हालत बेहद खराब है. सरकार की तरफ से जारी किए गए कोई हेल्पलाइन नंबर उठ नहीं रहे हैं. इससे प्रदेश में हालात गंभीर हो गए हैं. विपक्ष ने कहा कि वेबसाइट में जो चीजें दिखाई जा रही हैं, हालात ठीक उसके उलट हैं. प्रीतम सिंह वास्तविकता को आमजन तक पहुंचाने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. उन्होंने ईटीवी भारत के ऑपरेशन मदद को सकारात्मक पहल बताया.