मसूरी: मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. जिस पर पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड के लोगों की नजर बनी रही. वहीं बजट पेश करने के बाद पहाड़ों की रानी मसूरी के लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोग बजट की सराहना करते दिखे तो कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं.
मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बजट को सराहते हुए कहा कि डेढ़ करोड़ से कम टर्नओवर के व्यापारियों को पेंशन का लाभ मिलने से व्यापारी काफी खुश हैं. वहीं इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर दी गई छूट से तेजी से फैल रहे प्रदूषण पर रोक लग पाएगी.
वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री द्वारा देश के हित को लेकर एक बहुत अच्छा बजट पेश किया गया है. जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. मसूरी के स्थानीय दुकानदार अशोक अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा हमेशा से जनता के हित में काम किया गया है और बजट में दुकानदारों को खास ध्यान रखा गया है. बजट में दुकानदारों को दी जाने वाली पेंशन से दुकानदार अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है.
बजट पर मसूरी वासियों की राय. वहीं देहरादून कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा पेश किया गया बजट निराशाजनक है. जिस तरीके से पूर्व में 2 करोड़ बेरोजगारों को हर साल नौकरी, किसानों के ऋण माफ, डिजिटल इंडिया बनाने जैसे कई वादे किए गए थे, वो आज तक धरातल पर नहीं उतरे हैं. उसी तरीके से इस बजट में भी मोदी सरकार द्वारा कई वादे किए गए हैं, जो धरातल पर देखने को ही नहीं मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई हैं. जिसके तहत जो भी योजना बनाई जा रही है, वह 2024 में दिखाने की बात कर रहे हैं. जबकि इसमें जनता को कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता को लॉलीपॉप देने का काम किया है.