देहरादून: राजपुर रोड स्थित एक होटल में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने महानगर सिटी बस संघ के 145 चालकों और परिचालक को राशन किट बांटी. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी जरुरतमंदों की मदद को आगे आने के लिए भी कहा है.
राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है. ऐसे में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. विधायक गणेश जोशी को बधाई देते हुए कहा कि वह बड़ी सोच के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी लोगों को भी मदद कर रहे हैं.