उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: महानगर सिटी बस संघ के 145 चालक और परिचालकों को बांटी राशन किट - Cabinet Minister Subodh Uniyal

देहरादून में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने महानगर सिटी बस संघ के 145 चालकों और परिचालक को राशन किट बांटी.

dehradun
राशन किट वितरण

By

Published : Jul 4, 2020, 9:07 PM IST

देहरादून: राजपुर रोड स्थित एक होटल में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने महानगर सिटी बस संघ के 145 चालकों और परिचालक को राशन किट बांटी. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी जरुरतमंदों की मदद को आगे आने के लिए भी कहा है.

राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है. ऐसे में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. विधायक गणेश जोशी को बधाई देते हुए कहा कि वह बड़ी सोच के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी लोगों को भी मदद कर रहे हैं.

पढ़ें:ऋषिकेश: फुटकर फल-सब्जी विक्रेताओं को नहीं लगाने दी जा रही दुकान, खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट

वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि बस सेवा के सचिव के अनुरोध के पर आज 145 चालक और परिचालकों को राशन किट दी गई. मसूरी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक दिन पदाधिकारी द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है, ताकि इस कोरोना संकट के समय कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details