देहरादून: कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने ट्रेनों को संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान धीरे-धीरे मुरादाबाद मंडल ने ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. इसी क्रम में रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद 11 दिसंबर से देहरादून से चलने वाली दो ट्रेनें उज्जैन और देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस के फिर संचालन की अनुमति मिल गई है.
देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार और बुधवार को देहरादून से जाएगी और गुरुवार व शुक्रवार को उज्जैन से आएगी. इसके अलावा दूसरी ट्रेन देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस शुक्रवार व शनिवार को देहरादून से जाएगी और रविवार व सोमवार को इंदौर से आएगी. दोनों ट्रेनें अपने-अपने दिनों में शाम को 7:45 बजे देहरादून आएंगी और सुबह 5:50 बजे इंदौर और उज्जैन के लिए रवाना होगी.
देहरादून से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा, झांसी, इंदौर और उज्जैन से आने-जाने वाले यात्रियों को दोनों ट्रेनें बंद होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन उज्जैन और इंदौर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें :मुख्य सचिव ने ली कैपिटल एक्सपेंडिचर योजना की बैठक, मार्च 2021 रखा काम पूरा करने का लक्ष्य
स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन 11 दिसंबर से शुरू हो रहा है. बता दें कि वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, जनशताब्दी, काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस और गोरखपुर राप्ती एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है.