देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज(Doon Medical College) की ओटी आईसीयू बिल्डिंग का एक हिस्सा शुरू कर दिया गया है. प्राचार्य वरिष्ठ सर्जन डॉ अशुतोष सयाना (Senior Surgeon Dr Ashutosh Sayana) की अगुवाई में डॉ अभय कुमार, डॉ पुनीत त्यागी, डॉ अतुल कुमार सिंह सिस्टर सुभाषिनी, पुष्पा, प्रतिमा ने यहां पहली सर्जरी की. सर्जरी विभाग में दो सर्जरी की गई. वहीं, गायनी डिपार्टमेंट में एचओडी डॉ चित्रा जोशी और एनेथीसियोलॉजिस्ट डॉ अतुल कुमार सिंह की टीम ने एक सीजेरियन डिलीवरी करवाई.
दून अस्पताल की नई बिल्डिंग में ऑपरेशन शुरू, प्राचार्य ने किया पहला ऑपरेशन - दून मेडिकल कॉलेज
दून अस्पताल की नई बिल्डिंग के एक हिस्से में ऑपरेशन कार्य शुरू कर दिये गये हैं. दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने यहां पहला ऑपरेशन किया.
![दून अस्पताल की नई बिल्डिंग में ऑपरेशन शुरू, प्राचार्य ने किया पहला ऑपरेशन Operation started in the new building of Doon Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16069214-thumbnail-3x2-g.jpg)
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेडिकल कॉलेज के नए भवन में ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं. पिछले कई सालों से इस भवन में हाईटेक ऑपरेशन थिएटर तैयार किया जा रहा था. इसके बाद यहां अब ऑपरेशन शुरू करने का भी इंतजार हो रहा था, जो अब खत्म हो गया है. 13 अगस्त को नई ओटी, आईसीयू, इमरजेंसी बिल्डिंग भी शुरू हो जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और अफसरों को आमंत्रित किया गया है.
पढे़ं-उत्तरकाशी के पोखरियाल गांव में बनेगा शहीद राइफलमैन हमीर का स्मारक, तिरंगा यात्रा में दिखा जोश
प्राचार्य डॉ सयाना ने बताया कि बिल्डिंग का अधिकांश हिस्सा तैयार हो गया है. शुरुआती चरण में 2 मॉड्यूलर ओटी शुरू कर दी गई है. आईसीयू की भी व्यवस्था है. इमरजेंसी में पेशेंट लेने शुरू कर दिए जाएंगे. ट्रामा की बेहतर सेवाएं मिलने से मरीजों को सुविधा होगी. 24 घंटे यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर और प्रशिक्षित स्टाफ अल्ट्रासाउंड एक्स-रे ईसीजी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 13 तारीख को बड़ी वृहद सर्जरी कॉन्फ्रेंस शुरू होंगी. जिसमें 300 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर शिरकत करेंगे.