देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में सोमवार से करीब 11 महीने बाद सामान्य मरीजों के ऑपरेशन भी फिर से शुरू हो गए. वैक्सीनेशन कराने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सयाना ने पहला ऑपरेशन किया. डॉ. आशुतोष सयाना ने पिछले एक साल से ऑपरेशन के इंतजार में बैठी मोथरोवाला निवासी 32 वर्षीय महिला के गॉल ब्लैडर की सफल सर्जरी की. इसके अलावा अस्पताल की ओटी में पहले दिन ईएनटी के एक और केस को ऑपरेट किया गया.
अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. दून हॉस्पिटल में पहले की तरह से सभी समुचित व्यवस्थाएं की हुई हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पहले की तरह दून हॉस्पिटल में अपना इलाज कराएं. बिना किसी डर के मरीज अस्पताल में आकर ऑपरेशन करवा सकते हैं.