उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मरीजों के लिए बड़ी राहत, 11 महीने बाद दून मेडिकल कॉलेज में शुरू हुए ऑपरेशन - दून मेडिकल कॉलेज न्यूज

सोमवार को दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर गोगोई समेत कई विभागों के सीनियर डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. इसके बाद डॉ. आशुतोष सयाना ने महिला का ऑपरेशन किया.

दून मेडिकल कॉलेज
दून मेडिकल कॉलेज

By

Published : Feb 15, 2021, 10:19 PM IST

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में सोमवार से करीब 11 महीने बाद सामान्य मरीजों के ऑपरेशन भी फिर से शुरू हो गए. वैक्सीनेशन कराने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सयाना ने पहला ऑपरेशन किया. डॉ. आशुतोष सयाना ने पिछले एक साल से ऑपरेशन के इंतजार में बैठी मोथरोवाला निवासी 32 वर्षीय महिला के गॉल ब्लैडर की सफल सर्जरी की. इसके अलावा अस्पताल की ओटी में पहले दिन ईएनटी के एक और केस को ऑपरेट किया गया.

अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. दून हॉस्पिटल में पहले की तरह से सभी समुचित व्यवस्थाएं की हुई हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पहले की तरह दून हॉस्पिटल में अपना इलाज कराएं. बिना किसी डर के मरीज अस्पताल में आकर ऑपरेशन करवा सकते हैं.

पढ़ें-CM अब हर महीने करेंगे घोषणाओं की समीक्षा, अफसरों को दिए ये निर्देश

डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक अस्पताल की ओर से नेत्र रोग विभाग, ईएनटी सर्जरी और गायनी समेत तमाम विभागों की ओटी खोल दी गई है. ऑपरेशन थिएटर में कोरोना से बचाव के तमाम उपाय अपनाए गए हैं. अस्पताल की ओटी को बाकायदा सैनेटाइजेशन की बाद ही शुरू किया गया.

सोमवार को दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर गोगोई समेत कई विभागों के सीनियर डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details