मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी के उप जिला चिकित्सालय (Mussoorie Sub hospital) में ऑपरेशन की व्यवस्था शुरू हो चुकी है. इससे मसूरी में खुशी की लहर है. एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. खजान सिंह चौहान (Anesthesiologist Dr Khajan Singh Chauhan) और हड्डी रोग सर्जन डॉ. एएस राणा (Orthopedic Surgeon Dr AS Rana) के द्वारा अस्पताल की टीम के साथ पहले मरीज के पैर का सफल ऑपरेशन भी कर दिया गया है. बता दें, मसूरी में 4 दशकों के बाद सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा शुरू हुई है. यह अस्पताल अंग्रेजों के समय पर स्थापित हुआ था.
6 घंटे तक चला ऑपरेशन: एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर खजान सिंह चौहान और हड्डी रोग सर्जन डाक्टर एएस राणा ने बताया कि उनके द्वारा शुक्रवार को 6 घंटे की लगातार मेहनत के बाद एक युवक के पैर का सफल ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने कहा कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय अपने आप में बेहतरीन अस्पताल है. अगर यहां पर स्टाफ की कमी को दूर कर दिया जाए, तो एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं और ऑपरेशन होना शुरू हो जाएंगे.
हिमाचल के दिनेश चौहान भी खुश: पैर के दर्द से पीड़ित हिमाचल प्रदेश के मरीज दिनेश चौहान ने बताया कि उनका पैर एक महीने पहले फ्रैक्चर हो गया था. उनके द्वारा अपने आसपास के क्षेत्र के डॉक्टरों को दिखाया गया. लेकिन अब उनका सफल ऑपरेशन कर दिया गया है. जिससे वह काफी खुश हैं.
पढ़ें- Peshawar Kand Anniversary: एक वीर गढ़वाली सैनिक जिसने पठानों पर गोली चलाने से किया था इनकार