देहरादून: दून रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली के लिए जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू हो गया है. रविवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 155 यात्रियों को लेकर सुबह 8 बजकर 25 मिनट पहुंची. जो रविवार रात अपने समय 9 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी. मसूरी एक्सप्रेस 12 नवंबर से रद्द चल रही थी. जिसका 21 नवंबर से संचालन होना था. मसूरी एक्सप्रेस का दोबारा संचालन शुरू होने से देहरादून से हरिद्वार, बिजनौर, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ होते हुए पुरानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानी थोड़ी कम होंगी.
बता दें कि, छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते मुरादाबाद मंडल ने मसूरी एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सभी छोटे स्टेशन पर रुक-रुक कर जाएगी.