देहरादून:बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करने, भिक्षा न दिये जाने के संबंध में जनता को जागरूक करने, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करने व उनके पुनर्वास हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशानुसार समस्त जनपदों में एक अगस्त, 2022 से 30 सितंबर, 2022 तक दो माह के लिए 'ऑपरेशन मुक्त' अभियान चलाया जा रहा है. अभियान की थीम 'भिक्षा नहीं, शिक्षा दें' व 'Support to educate a child' है.
अब तक 1430 बच्चों का स्कूलों में कराया गया दाखिला:डीजीपी अशोक कुमार ने मित्रता, सेवा और सुरक्षा के स्लोगन को चरितार्थ करने के लिए पुलिस महकमे में वर्ष 2017 में 'ऑपरेशन मुक्ति' का एक अभिनव प्रयोग किया. आर्थिक रूप से निर्बल, बेसहारा बच्चों को भिक्षावृत्ति के मार्ग से हटाकर शिक्षा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने की पहल की. इस मिशन को 'ऑपरेशन मुक्ति' का नाम दिया गया. तब से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
इस अभियान के अन्तर्गत अभी तक भिक्षावृत्ति से हटाकर कुल 1430 बच्चों का स्कूल/डे केयर होम में दाखिला कराया गया है. सामाजिक व मानवीय कार्यों में पुलिस की अहम भूमिका होती है. इसी कड़ी में ऑपरेशन मुक्ति चलाया गया, जिसके तहत भिक्षा मांगने वाले बच्चों को शिक्षा देने की कोशिश की गई है. इस मुहिम में लोगों को भी जागरूक किया गया है कि वह बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा देकर अपना कर्तव्य निभाएं. इससे बच्चों को अपना बचपन जीने को मिलेगा. शिक्षा के अभाव में कुछ बच्चे अपराध की ओर बढ़ जाते हैं. इनके स्कूल जाने से अपराध की प्रवृति में भी रोक लगेगी.
पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट में उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की सुनवाई
ऑपरेशन मुक्ति अभियान को गृह मंत्रालय की किताब में भी मिली जगह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट पुलिसिंग की जो परिकल्पना है, उस दिशा में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D), गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने देश भर के विभिन्न राज्यों की पुलिस और अन्य पुलिस संगठनों के द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों पर एक किताब "स्मार्ट पुलिसिंग की उत्तम कार्यप्रणालियां (Best Practices on Smart Policing)" संस्करण में ऑपरेशन मुक्ति अभियान पर विस्तृत आलेख प्रकाशित किया है.
ऐसे काम करता है ऑपरेशन मुक्ति अभियान:ऑपरेशन मुक्ति अभियान तीन चरणों में चलाया जाता है. पहले चरण (Observation Period) में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिवारों का पूर्ण विवरण संलग्न प्रारूप में तैयार करना तथा ऐसे बच्चे जिनका विद्यालयों/डे केयर में दाखिला किया जाना है, को चिह्रित करना. वहीं, दूसरे चरण (Awareness/Enforcement Period) में समस्त स्कूल-कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, सिनेमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के संबंध में बैनर, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, लाउड स्पीकर, लघु फिल्म व सोशल मीडिया आदि के माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाकर जनता को जागरूक करना है.
वहीं, तीसरे चरण (Enforcement/Rehab Period) में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनके तथा उनके माता-पिता की कॉउन्सलिंग कर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने तथा उनके माता-पिता को रोजगार दिलाने का प्रयास करना. बच्चों के पुनः भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये जाने पर उनके माता/पिता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करना तथा किसी भी प्रकार का संदेह होने पर डीएनए टेस्ट की कार्रवाई करना है.
पढ़ें-सचिवालय संघ ने बनाई आंदोलन की रणनीति, डाउनग्रेड पर कर्मचारियों में उबाल
इस अभियान के अन्तर्गत जनपद देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल में चार टीमों (उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4) का गठन किया गया है. शेष जनपदों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम द्वारा उक्त अभियान को चलाया जा रहा है. रेलवेज में भी एक टीम का गठन किया गया है. "ऑपरेशन मुक्ति" अभियान के दौरान बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 2016 (संशोधन) की धारा 3 व 3ए के अपराध, किसी भी प्रकार के गैंग के प्रकाश में आने अथवा किसी अपराध का होना पाये जाने पर तत्काल सम्बन्धित अधिनियम व धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी. साथ ही बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने में यदि बच्चे का वास्तविक प्रभार अथवा नियंत्रण रखने वाले की भूमिका पायी जाती है, तो किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 76 के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.