उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद एमपीजी कॉलेज खुलने से छात्रों में उत्साह - मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्र संघ महासचिव अनिल पंवार

कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद अब मसूरी के एमपीजी कॉलेज के ऑफलाइन खुलने से छात्र-छात्राएं ऊर्जा और उत्साह के साथ कॉलेज पहुंच रहे हैं. वहीं कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोविड-19 का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

oppen MPG College Mussoorie
MPG College Mussoorie

By

Published : Mar 1, 2021, 5:44 PM IST

मसूरीः शहर के एमपीजी कॉलेज के ऑफलाइन खुलने से छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है. वहीं, कॉलेज प्रबंधन द्वारा भी कोविड-19 के दृष्टिगत एसओपी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मसूरी एमपीजी कॉलेज में सोमवार से पठन-पाठन शुरू हो गया है. कॉलेज के खुलते ही छात्र-छात्राएं ऊर्जा और उत्साह के साथ कॉलेज पहुंच रहे हैं.

वहीं, कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन के दृष्टिगत कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं हैंड सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है. जिसके बाद विद्यार्थियों को कक्षा में जाने दिया जा रहा है. कक्षा में भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कॉलेज के खुलने के बाद फर्स्ट ईयर के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है.

वहीं, कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा अंजलि नौटियाल ने बताया कि वे कॉलेज खुलने से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि घर पर उतनी पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. लेकिन आज कॉलेज खुल गया है तो पढ़ाई अच्छे से हो पायेगी.

ये भी पढ़ेंःगढ़वाल विवि खोलने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, कुलपति का फूंका पुतला

वहीं, छात्र संघ महासचिव अनिल पंवार ने बताया कि कॉलेज खुलने से विद्यार्थियों में काफी खुशी है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब ऑफलाइन क्लास होने से सभी विद्यार्थियों को राहत मिली है. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज परिसर में प्रवेश करने वाले सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. विद्यार्थियों द्वारा भी कोविड-19 के दृष्टिगत सामाजिक दूरी एवं फेस मास्क का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

वहीं, एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज द्वारा कोविड-19 की एसओपी का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है. थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. विद्यार्थी मास्क लगाकर आ रहे हैं, ये देखा जा रहा है. जिस विद्यार्थी का तापमान थर्मल स्क्रीनिंग में ज़्यादा आएगा, उसे घर वापस भेज दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि कॉलेज के ऑफलाइन खुलते ही छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details