देहरादून:उत्तराखंड के चारों धामों में शामिल गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो चुकी है. हिमालय पर्वत में स्थित चारधाम हिंदू धर्म के पवित्रतम तीर्थ स्थलों में से एक हैं. जो उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में स्थित हैं. वहीं इस साल चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि तय हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि किस दिन-किस धाम के कपाट खुलेंगे-
उत्तराखंड में स्थित चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि
- केदारनाथ के कपाट
29 अप्रैल 2020 को भगवान शिव के 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के कपाट खुलेंगे. मेष लग्न में सुबह 6:10 पर मंदिर का द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.
- बदरीनाथ के कपाट
हिमालय की पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 30 अप्रैल 020 की सुबह चार बजे खोले जाएंगे.
- गंगोत्री के कपाट