देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है.भारी बारिश से लोगों की मुश्किलों में इजाफा हो गया है. वहीं उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि भारी बारिश से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरकाशी शहर के पास चुंगी बड़ेथी में ओपन टनल भूस्खलन के कारण खतरे में आ गया है. टनल की सुरक्षा के संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात जिलों में भारी का अनुमान जताया है.
उत्तरकाशी में भूस्खलन से टनल को पैदा हुआ खतरा, आज प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा - Heavy rain in Uttarakhand
today weather update in uttarakhand उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज फिर सात जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं भूस्खलन से चुंगी बड़ेथी में ओपन टनल को खतरा पैदा हो गया है.
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश:वहीं अभी प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग ने आज फिर सात जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.गौर हो कि प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है.भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही कई संपर्क मार्ग मलबा आने से लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के देहरादनू , पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर जिले में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट:वहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश की तेज बौछारें पड़ सकती है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने को कहा है.राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से तेज बारिश हो सकती है. बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है, कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ी है. वहीं कई लोगों के आशियाने जमींदोज हो गई और कई मकान भूस्खलन से खतरे की जद में आ गए हैं.