उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शौच मुक्त गांव की स्याह हकीकत आई सामने, जानकर हैरान रह जाएंगे आप - खुले में शौच मुक्त

शौच मुक्त गांवों की स्याह हकीकत सामने आने से साफ जाहिर है कि अधिकारी किस तरह फाइलों पर योजना को पूरा दिखाकर सरकार की आंखों धूल झोंक रहे हैं.

uttarakhand
खुले में शौच मुक्त

By

Published : Jan 13, 2020, 9:20 PM IST

ऋषिकेश:ग्राम सभा गढ़ी मयचक को खुले में शौच मुक्त करने का दावा खोखला नजर आ रहा है. कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अभी भी करीब सौ जरूरतमंद परिवार हैं. उनको सरकारी योजना से शौचालय नहीं मिल पाए. कई निर्धन परिवार ऐसे हैं जो आज भी खुले में शौच जाने पर मजबूर हैं. लेकिन ये बेहद चौंकानी वाली बात है गांव में लगा बोर्ड. जिसमें साफ लिखा है कि 2017 में ही गांव खुले में शौच मुक्त हो गया था.

फाइलों में ही गांव खुले में शौच मुक्त हुए

यहां बात हो रही है ऋषिकेश के पास ग्राम सभा गढ़ी मयचक श्यामपुर की. यहां बोक्सा जनजाति के सैकड़ों परिवार ऐसे हैं जिन्होंने पूर्व प्रधान पर आरोप लगाया है कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया. ग्रामीण आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. सैकड़ों परिवार ऐसे हैं, जिन्हें सरकारी योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का शौचालय नहीं मिला. ये लोग झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं, जो भारी बारिश में अक्सर टपकती है. इन सबके अलावा यहां सबसे बड़ा झूठ जो बोला गया वो ये है कि इस गांव को 2017 में ही खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया.

पढ़ें- जवान राजेंद्र सिंह नेगी की वापसी के लिए परिजनों से सरकार के लगाई गुहार, सीएम ने गृह मंत्री शाह से की बात

इस बारे में जब सीडीओ अपूर्वा पांडेय ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि उनके यहां शौचालय नहीं बनवाया गया है. ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है. यह भी देखा जाएगा कि आखिर यह गांव छूट कैसे गया और यहां के लोगों को इसका लाभ क्यों नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details