देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके मद्देनजर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने बुधवार से आम मरीजों के लिए सीमित संख्या में ओपीडी (OPD) शुरू करने का निर्णय लिया है. वहीं, वर्तमान में 79 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के काबू में आने के बाद अब दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Doon Medical College) में सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी शुरू करने की दिशा में तैयारियां की जा रही है.
बुधवार से ओपीडी को पुनः चालू किया जाएगा. शुरुआती दौर में 25 लोगों का ही पंजीकरण कर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. फिर धीरे-धीरे इस सीमा को आगे बढ़ाया जाएगा. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ केसी पंत के मुताबिक, अस्पताल में पुरानी व्यवस्थाएं बहाल करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना के भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आई है, इसके साथ ही डेथ रेट कम हुआ है.
ये भी पढ़ेंःसुशीला तिवारी अस्पताल में जल्द शुरू होगी OPD, सामने आए ब्लैक फंगस के 20 मरीज
डॉक्टर पंत ने बताया कि पूर्व की भांति ओपीडी शुरू करने की तैयारी की जा रही है. मात्र 25 मरीजों को ओपीडी में देखा जाएगा. बुधवार से दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुरू की जा रही ओपीडी में मात्र 25 मरीजों को चिकित्सक परामर्श देंगे. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने सभी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्षों से वार्ता करने के बाद यह निर्णय लिया है. अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के मुताबिक बुधवार से ओपीडी में जिस प्रकार का रिस्पॉन्स आएगा और जैसे प्रदेश की स्थिति होगी. उसके अनुरूप दून अस्पताल में मरीजों के लिए अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःसरकारी अस्पताल की OPD बंद, कांग्रेसियों ने जमकर किया हंगामा