देहरादून: आगामी मंगलवार से दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में सभी विभागों की ओपीडी शुरू होने जा रही है. हालांकि पहले 15 दिन दून अस्पताल में रोज 25- 25 मरीज ही अपना इलाज करा सकेंगे. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 15 दिसंबर को स्थिति की समीक्षा कर के मरीजों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा. यह फैसला दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
सूबे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज को बीती मार्च में कोविड डेडीकेटेड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया था, उसके बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा था. संक्रमण के एक्टिव केस कम होने के बाद 2 नवंबर से यहां कार्डिक, त्वचा, मानसिक रोग और कैंसर के अलावा बाल रोग ओपीडी शुरू की गई थी. इसके अलावा अस्पताल में पोस्ट कोविड ओपीडी संचालित की जा रही थी.
पढ़ें-राज्यपाल बेबी रानी मौर्य AIIMS से डिस्चार्ज, होम आइसोलेशन में रहेंगी
इसके बाद सभी ओपीडी खोले जाने को लेकर शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने संबंधित विभागों की ओपीडी खोलने को लेकर विभागाध्यक्ष की बैठक ली. बैठक में ये निर्णय लिया कि आगामी एक दिसंबर से दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सभी ओपीडी खोल दी जाएगी. समस्त विभागों की ओपीडी सोमवार से शनिवार तक संचालित की जाएगी, जबकि हृदय रोग से जुड़ी ओपीडी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी. इसके अलावा ओपीडी की इमारत में ही मरीजों को एक्स-रे , ईसीजी व पैथोलॉजी की सुविधा प्रदान की जाएगी.
ओपीडी में आने वाले मरीजों को पहले ऑनलाइन या फोन के द्वारा अपॉइंटमेंट लेना होगा. इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन ने गायनी ओपीडी भी नई इमारत के प्रथम तल पर संचालित किए जाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही ओपीडी बिल्डिंग के ही एक कक्ष में ऑक्सीजन सिलेंडर, ट्राली और मॉनिटर आदि रखने की भी व्यवस्था बनाई गई है, ताकि आपात स्थिति में वहां पहुंचे मरीजों को इसका लाभ मिल सके.