देहरादून: नगर निगम देहरादून (Dehradun Municipal Corporation) में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) के लिए कुल आबादी के महज तीन प्रतिशत लोगों ने सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक दिया (people give feedback for Swachh Survekshan 2022) है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 94 फीसदी कम लोगों ने फीडबैक दिया है. फीडबैक देने में देहरादून पिछले साल जहां पहले नंबर पर रहा था, तो इस बार तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
ये स्थिति तब है जब स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान नगर निगम की टीमों ने सिटीजन फीडबैक करवाने के लिए वार्डों में जाकर लोगों से खुद अपील की और उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबैक देने का तरीका भी बताया था. लेकिन ओटीपी की जानकारी साझा करने से ज्यादातर लोगों ने इंकार कर दिया. हालांकि इसका एक बड़ा कारण ये भी बताया जा रहा है कि जब से सिटीजन फीडबैक लिया जा रहा है, तब से अब तक करीब 20 से 25 दिन साइट बंद भी रही है, जिसके कारण सिटीजन फीडबैक कम आया है. हालांकि नगर निगम की टीम स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वही केंद्र से दो टीमें भी शहर का सर्वे कर चुकी हैं.
पढ़ें-देहरादून में आज निकलेगी परशुराम जयंती शोभायात्रा, बाहर जाने से पहले पढ़ लें रूट प्लान
सिटीजन फीडबैक का आंकड़ा
नगर निगम | 2022 का फीडबैक | 2021 का फीडबैक |
हरिद्वार | 25,268 | 45,389 |
काशीपुर | 24,810 | 39,707 |
देहरादून | 18,678 | 3,20,876 |
रुड़की | 15039 | 1,25,029 |
हल्द्वानी | 11,124 | 59,988 |
रुद्रपुर | 10,188 | 63,096 |