उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट सत्र: इस वजह से सीमित अधिकारियों को ही गैरसैंण ले जाएगी सरकार - budget session 2020

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र तीन से छह मार्च तक गैरसैंण में आहूत होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

gairsain
उत्तराखंड विधानसभा बजट

By

Published : Feb 19, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 8:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र तीन से छह मार्च तक गैरसैंण में होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों को लेकर प्रशासन जोरों से जुटा हुआ है. वहीं गैरसैंण में अवस्थापना, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित करने की कवायद भी तेज हो गई है. जिससे माननीयों और अधिकारियों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े.

बता दें कि गैरसैंण की सीमित व्यवस्थाओं को देखते हुए विधानसभा प्रशासन, अधिकारियों को गैरसैंण ले जाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन, अमूमन सत्र में व्यवस्थाओं की कमी कई बार देखी गई है. जिसके कारण अधिकारियों और कर्मचारियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लिहाजा सीमित संसाधनों को देखते हुए प्रशासन ने होम वर्क शुरू कर दिया है. जिससे सभी अधिकारियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

उत्तराखंड विधानसभा बजट

ये भी पढ़े:ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर लगाया ठगी का आरोप, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने कहा कि गैरसैंण में पिछले सालों की तुलना में व्यवस्थाएं मुकम्मल हो गई हैं. ऐसे में इस बार गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र के दौरान कोई दिक्कत नहीं होगी. पहले ही बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था दुरुस्त हो चुकी है.

Last Updated : Feb 19, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details