ऋषिकेश:योग नगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के संचालन की खबर से जहां लोगों में उत्साह है, वहीं लोगों को मायूस करने वाली एक बात भी सामने आई है. दरअसल, अभी ट्रेनों में सिर्फ रिजर्वेशन करवाकर सफर करने वाले यात्री ही ट्रेनों में सफर कर सकेंगे. क्योंकि अभी ट्रेनों में जनरल बोगियां नहीं लगाई गई है.
योग नगरी रेलवे स्टेशन से भले ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया हो, लेकिन कोरोना की वजह से ट्रेनों में सफर करना आसान नहीं होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करते हुए रेलवे विभाग ने फिलहाल किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे नहीं लगाए हैं. जिसकी वजह से यात्री केवल रिजर्वेशन कराने के बाद ही ट्रेनों में सफर कर सकेंगे. यहीं नहीं लोगों को मास्क पहनना भी जरूरी होगा. ऐसे में जर्नल टिकट लेकर हरिद्वार, रुड़की और आसपास के स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों को अभी भी इंतजार करना होगा.