उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पहले दिन केवल 70% कोरोना टीकाकरण, लक्ष्य से चूका स्वास्थ्य विभाग! - Uttarakhand Health Department missed target

कोविड वैक्सीनेशन ट्रायल के दौरान उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 80% से ज्यादा सफलता हासिल करने का दावा किया था. लेकिन वैक्सीनेशन को हकीकत में लाभार्थियों तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग अपने ड्राई रन के लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर पाया.

टीकाकरण
70 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण

By

Published : Jan 16, 2021, 7:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन शुभारंभ के साथ ही प्रदेशभर के 34 सेंटरों पर वैक्सीन की डोज हेल्थ केयर वर्कर दी गई, लेकिन वैक्सीनेशन के पहले दिन ही स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन डोज देने का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया. कई बार के ड्राई रन और ट्रायल के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन में 30% तक लक्ष्य से चूक गया.

कोविड वैक्सीनेशन ट्रायल के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 80% से ज्यादा सफलता हासिल करने का दावा किया था. लेकिन वैक्सीनेशन को हकीकत में लाभार्थियों तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग अपने ड्राई रन के लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर पाया. दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने 70% लाभार्थियों को वैक्सीन देने का दावा किया है. इस तरह देखा जाए तो स्वास्थ्य विभाग 30% हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन देने में कामयाब नहीं रहा.

ये भी पढ़ें:हरीश रावत की प्रेशर पॉलिटिक्स, फिर से CM चेहरा घोषित करने की मांग

यूं तो इसकी वजह हेल्थ केयर वर्कर के सेंटर तक नहीं पहुंचने को माना जा रहा है. लेकिन सवाल यह है कि वैक्सीन को लेकर पहले से ही लोगों में भ्रम होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्यकर्मियों को समझाने में कामयाब नहीं रहा. शायद यही कारण था कि वैक्सीनेशन के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया.

आंकड़ों पर गौर करें तो स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 34 चिकित्सालय में आज टीकाकरण किया गया, जिसमें 3178 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीकाकरण किया जाना था. लेकिन पहले दिन मात्र 2226 हेल्थ केयर वर्कर्स को ही टीके लगाए गए. यानी वैक्सीनेशन का कुल 70% लक्ष्य ही स्वास्थ्य विभाग पूरा कर सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details