देहरादून: उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन शुभारंभ के साथ ही प्रदेशभर के 34 सेंटरों पर वैक्सीन की डोज हेल्थ केयर वर्कर दी गई, लेकिन वैक्सीनेशन के पहले दिन ही स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन डोज देने का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया. कई बार के ड्राई रन और ट्रायल के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन में 30% तक लक्ष्य से चूक गया.
कोविड वैक्सीनेशन ट्रायल के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 80% से ज्यादा सफलता हासिल करने का दावा किया था. लेकिन वैक्सीनेशन को हकीकत में लाभार्थियों तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग अपने ड्राई रन के लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर पाया. दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने 70% लाभार्थियों को वैक्सीन देने का दावा किया है. इस तरह देखा जाए तो स्वास्थ्य विभाग 30% हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन देने में कामयाब नहीं रहा.