देहरादून:टीनएजर्स क्रिकेट प्लेयर्स यौन शोषण मामले में आरोपी कोच नरेंद्र शाह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले में आरोपी कोच नरेंद्र शाह को जमानत मिल गई है. पॉक्सो(Protection of Children from Sexual Offences) एक्ट में जमानत या रिहाई के मामलों पर नजर डाले तो बड़े ही चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आते हैं. देहरादून में पॉक्सो के पिछले तीन सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक केवल 2 फीसदी मामलों में ही सजा हुई है.
साल 2020 में पुलिस ने 107 मामलों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की. जिसमें 8 मामलों में आरोपियों को सजा और 30 मामलों में आरोपियों को रिहाई मिली. साल 2021 में पुलिस ने 160 मामलों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की. जिसमें 1 मामले में आरोपी को सजा हुई. 37 मामलों में आरोपियों को रिहाई मिली. साल 2022 में पुलिस ने 159 मामलों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की. जिसमें 16 मामलों में आरोपियों को रिहाई मिली. एक भी मामले में सजा नहीं हुई. साथ ही अन्य सभी मामलों में कोर्ट में ट्रायल चल रहे हैं.