उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ के कपाट खुलते समय कड़ाई से होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, जानें कैसे - kedarnath devotees

लॉकडाउन के चलते इस बार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय मंदिर में मुख्य पुजारी समेत सिर्फ 16 लोग ही मौजूद रहेंगे.

केदारधाम
केदारनाथ

By

Published : Apr 22, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 7:31 PM IST

देहरादून/रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोले जाने हैं. लेकिन इस सब के बीच श्रद्धालुओं को दर्शन की अभी अनुमति नहीं दी गई है. केदारधाम के कपाट खुलने के समय मुख्य पुजारी समेत 16 लोग ही मंदिर के अंदर मौजूद रह सकेंगे. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ये फैसला लिया गया है.

गौर हो कि केदारनाथ यात्रा-2020 का काउंट डाउन शुरू हो गया है. 29 अप्रैल को ही केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय मंदिर में मुख्य पुजारी समेत 16 लोग ही मौजूद रहेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, तैयारी में जुटा प्रशासन

वहीं केदारनाथ धाम में प्रशासन सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. कपाट खुलने से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं. धाम में बिजली की सप्लाई कर दी गई है. शीतकाल के दौरान केदारनाथ धाम में ज्यादा बर्फबारी होने से बिजली, दूर संचार, पेयजल की आपूर्ति प्रभावित हो गई थी. अब पांच महीने बाद केदार धाम में बिजली की आपूर्ति कर ली गई है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details