देहरादून/रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोले जाने हैं. लेकिन इस सब के बीच श्रद्धालुओं को दर्शन की अभी अनुमति नहीं दी गई है. केदारधाम के कपाट खुलने के समय मुख्य पुजारी समेत 16 लोग ही मंदिर के अंदर मौजूद रह सकेंगे. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ये फैसला लिया गया है.
गौर हो कि केदारनाथ यात्रा-2020 का काउंट डाउन शुरू हो गया है. 29 अप्रैल को ही केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय मंदिर में मुख्य पुजारी समेत 16 लोग ही मौजूद रहेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा.