उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए जरूरी होगा ऑनलाइन ट्रिप कार्ड, पढ़ें पूरी खबर - dehradun news

इस साल चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वालों को ऑनलाइन ट्रिप कार्ड लेना होगा.

Chardham Yatra
Chardham Yatra

By

Published : Jun 23, 2021, 8:29 AM IST

देहरादून:एक जुलाई से चरणबद्ध तरीके से शुरू हो रही चारधाम यात्रा की तैयारी में उत्तराखंड शासन जुटी हुई है. सरकार की ओर से लगातार चारधाम से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अहम दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को शासन स्तर पर परिवहन विभाग की बैठक आयोजित की गई. बैठक में चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले वाहनों को ऑनलाइन ट्रिप कार्ड लागू कर दिया है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्राइवेट वाहनों से यूजर चार्ज के रूप में एंट्री सेस भी ऑनलाइन वसूला जाएगा. हालांकि, पहले यूजर चार्ज के रूप में एंट्री सेस 20 था जिसे अब बढ़ाकर 50 रुपये करने की तैयारी की जा रही है. बैठक में इसका प्रस्ताव परिवहन आयुक्त की ओर से भेजने और एनआईसी के साथ मिलकर हिमाचल की तर्ज पर राशि में बढोत्तरी करने को कहा गया है.

इसके अतिरिक्त चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए प्राइवेट वाहनों में ट्रिप कार्ड की व्यवस्था को लागू करने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही ट्रिप कार्ड को लागू करने के लिए जिस भी चीज की जरूरत हो उससे संबंधित कार्रवाई तत्काल प्रभाव से अमल लाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में चारधाम यात्रा में जाने वाले सभी निजी और प्राइवेट वाहनों के साथ ही हेमकुंड साहिब जाने वाले टू व्हीलर के लिए भी ग्रीन कार्ड पोर्टल पर ट्रिप कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा.

इसके साथ ही आसानी से और तय समय के भीतर वाहनों का वेरिफिकेशन किया जा सके. इसके लिए एनआईसी की मदद से जो भी ट्रिप कार्ड जारी होंगे उसके मिलान करने की व्यवस्था काफी सरल बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

इन सबके अतिरिक्त बैठक के दौरान हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर भी विशेष जोर दिया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रकार के वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी होनी अनिवार्य है. ऐसे में जिस भी वाहन पर यह नंबर प्लेट नहीं लगा होगा, उसे चारधाम व हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए जल्द ही परिवहन विभाग तीन ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉनाइजेशन एक्शन कैमरा खरीदेगा. जिसका प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही, शासन को भेजा जाएगा.

पढ़ें:उत्तराखंड आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, निम प्रिंसिपल से किया वादा

बता दें कि, इस सीजन चारधाम की यात्रा चरणबद्ध तरीके से एक जुलाई से शुरू हो रही है. हालांकि उत्तराखंड शासन ने अभी फिलहाल एक जुलाई से चारधाम से संबंधित जिलों के निवासियों के लिए यात्रा शुरू की है. वही, 11 जुलाई से प्रदेश के लोगों के लिए चारधाम की यात्रा शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details