देहरादून:एक जुलाई से चरणबद्ध तरीके से शुरू हो रही चारधाम यात्रा की तैयारी में उत्तराखंड शासन जुटी हुई है. सरकार की ओर से लगातार चारधाम से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अहम दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को शासन स्तर पर परिवहन विभाग की बैठक आयोजित की गई. बैठक में चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले वाहनों को ऑनलाइन ट्रिप कार्ड लागू कर दिया है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्राइवेट वाहनों से यूजर चार्ज के रूप में एंट्री सेस भी ऑनलाइन वसूला जाएगा. हालांकि, पहले यूजर चार्ज के रूप में एंट्री सेस 20 था जिसे अब बढ़ाकर 50 रुपये करने की तैयारी की जा रही है. बैठक में इसका प्रस्ताव परिवहन आयुक्त की ओर से भेजने और एनआईसी के साथ मिलकर हिमाचल की तर्ज पर राशि में बढोत्तरी करने को कहा गया है.
इसके अतिरिक्त चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए प्राइवेट वाहनों में ट्रिप कार्ड की व्यवस्था को लागू करने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही ट्रिप कार्ड को लागू करने के लिए जिस भी चीज की जरूरत हो उससे संबंधित कार्रवाई तत्काल प्रभाव से अमल लाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में चारधाम यात्रा में जाने वाले सभी निजी और प्राइवेट वाहनों के साथ ही हेमकुंड साहिब जाने वाले टू व्हीलर के लिए भी ग्रीन कार्ड पोर्टल पर ट्रिप कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा.
इसके साथ ही आसानी से और तय समय के भीतर वाहनों का वेरिफिकेशन किया जा सके. इसके लिए एनआईसी की मदद से जो भी ट्रिप कार्ड जारी होंगे उसके मिलान करने की व्यवस्था काफी सरल बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.