उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: एक बार फिर शुरू हुआ राशन कार्ड ऑनलाइन होने का कार्य - जिलापूर्ति विभाग देहरादून

कोरोना महामारी के कारण बंद हुआ ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने का काम एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है.

online Ration card
राशन कार्ड ऑनलाइन

By

Published : Sep 30, 2020, 9:56 PM IST

देहरादून:ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने का काम अब शुरू हो चुका है. कोरोना के कारण ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के काम को बंद कर दिया गया था. जिलापूर्ति विभाग के अनुसार करेक्शन फॉर्म राशन की दुकानों में बांटे गए थे, जोकि वापस आने शुरू हो गए हैं.

राशन कार्ड का ऑनलाइन काम हुआ शुरू

अभी तक 90 प्रतिशत फॉर्म आ चुके हैं जिनका अपडेशन का काम पूरा हो चुका है. अब प्रशासन द्वारा जैसे ही निर्देश दिए जाएंगे तभी नवीनीकरण का काम शुरू किया जाएगा. डीएसओ का कहना है कि जो राशन कार्ड जारी होंगे वो स्मार्ट कार्ड के फॉर्मेट में होंगे जिसमें फैमिली की डिटेल के साथ ही बार कोड भी लगा होगा.

पढे़ं--बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सभासदों ने ज्ञापन सौंपा

गौरतलब है कि राशन कार्ड 2014 में जारी हुए थे, तो 5 साल के बाद नए राशन कार्ड जारी होते हैं. उसी के तहत पिछले साल से ही राशन कार्ड के नवीनीकरण का काम शुरू हो गया था, लेकिन कोरोना के कारण ये काम 3-4 महीने तक नहीं हो सका.

डीएसओ ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकानों से 90 प्रतिशत से ज्यादा फार्म भी वापस आ चुके हैं. दुकानों से आए फॉर्म को अपडेट कर दिया गया है और प्रशासन से जब भी निर्देश प्राप्त होंगे तभी से राशन कार्ड के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details