मसूरी:विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान छात्राओं ने तंबाकू निषेध पर पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
प्रधानाचार्या अनीता डबराल ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक वर्ग के लिए ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों ने घर पर रहकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय की सेवा निवृत्त शिक्षिका उषा चौधरी और मधु जुयाल ने काफी सहयोग किया और प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका निभाई.