उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता, छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा - Online poster competition in Mussoorie

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मसूरी के गर्ल्स इंटर कॉलेज ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें छात्राओं ने घर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

पोस्टर प्रतियोगिता
पोस्टर प्रतियोगिता

By

Published : Jun 1, 2020, 10:34 PM IST

मसूरी:विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान छात्राओं ने तंबाकू निषेध पर पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

प्रधानाचार्या अनीता डबराल ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक वर्ग के लिए ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों ने घर पर रहकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय की सेवा निवृत्त शिक्षिका उषा चौधरी और मधु जुयाल ने काफी सहयोग किया और प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका निभाई.

पढ़ें-नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय की इस पहल से बेरोजगार युवाओं को मिल सकेगा रोजगार

वहीं माध्यमिक वर्ग में अंबिका ने प्रथम, खुशबू ने दूसरा और सीमा ने तीसरा स्थान हासिल किया. इसके साथ ही उच्च प्राथमिक वर्ग में संजना ने पहला, समीक्षा ने दूसरा और रूपाली ने तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि, प्राथमिक वर्ग में पार्वती ने पहला स्थान हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details