देहरादून:लॉकडाउन के दौरान घरों में आपसी झगड़े की घटनाएं बढ़ती जा रही है. तर्क है कि घरों में रहने को मजबूर लोगों में पुराने झगड़े उभर रहे हैं तो रोजी-रोटी के संकट के बीच तनाव बढ़ने के चलते भी घटनाएं बढ़ रही है. इन्ही बातों को समझते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीनियर सिविल जज नेहा कुशवाहा ने एक पहल की है.
इसके तहत जिले में लीगल एक्सपर्ट टीम का गठन किया गया है, जो लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह ऑनलाइन दे रही है. इसमें प्राधिकरण की वेबसाइट या फोन पर भी कानूनी जानकारियां या सलाह ली जा सकती है. दरअसल, घरेलू हिंसा के मामलों में लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते बाहर आकर इसकी शिकायत या जानकारियां लेना मुश्किल है. इसलिए लॉकडाउन की समय सीमा तक के लिए लोगों को ये सुविधा दी गयी है. बताया जा रहा है कि ये पहला मौका है जब लोगों को ऑनलाइन इतनी बड़ी संख्या में सुना और उन्हें सलाह दी जा रही है.