उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक से ऑनलाइन ठगी, उड़ाये 9 हजार - Online fraud in the restaurant of a young man

मसूरी के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है.

online-fraud-from-a-young-man-working-in-a-restaurant-in-mussoorie
रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक से ऑनलाइन ठगी

By

Published : Feb 9, 2021, 8:44 PM IST

मसूरी: शहर के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक युवक के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने 9 हजार 991 रुपये की ऑनलाइन ठगी की है. पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई ठगी की जानकारी स्थानीय चौकी में देते हुए मदद की गुहार लगाई है.

शहर के पिक्चर पैलेस के समीप रेस्टोरेंट में कार्यरत हीरा बडोनी ने बताया कि उन्हें एक फोन कॉल आया था. कॉल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर बताया. उसके द्वारा एटीएम कार्ड खराब होने की सूचना दी. जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने हीरा बडोनी से उनका एटीएम कार्ड नंबर पूछा.

पढ़ें-तपोवन टनल में ऑपरेशन जिंदगी जारी, जानें रेस्क्यू अभियान की चुनौतियां

हीरा बडोनी ने अज्ञात व्यक्ति को बैंक मैनेजर समझ कर एटीएम कार्ड नंबर और फोन पर मैसेज आए ओटीपी नम्बर शेयर कर दिया. ओटीपी नम्बर बताते ही हीरा बडोनी के खाते से 9,991 रुपए निकल गए. जिसके बाद हीरा को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. उसने आनन-फानन में कुलड़ी चौकी में इसकी जानकारी पुलिस को दी.

पढ़ें-एक क्लिक में पढ़ें चमोली त्रासदी की पूरी कहानी, जानें कब और कैसे हुई शुरुआत

जानकारी मिलते ही पुलिस ने हीरा बडोनी के साथी हुई ठगी का विवरण लिया और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details