मसूरी: शहर के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक युवक के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने 9 हजार 991 रुपये की ऑनलाइन ठगी की है. पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई ठगी की जानकारी स्थानीय चौकी में देते हुए मदद की गुहार लगाई है.
शहर के पिक्चर पैलेस के समीप रेस्टोरेंट में कार्यरत हीरा बडोनी ने बताया कि उन्हें एक फोन कॉल आया था. कॉल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर बताया. उसके द्वारा एटीएम कार्ड खराब होने की सूचना दी. जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने हीरा बडोनी से उनका एटीएम कार्ड नंबर पूछा.
पढ़ें-तपोवन टनल में ऑपरेशन जिंदगी जारी, जानें रेस्क्यू अभियान की चुनौतियां