उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिहार की महिला के साथ 60 हजार की ठगी, चारधाम के लिए ऑनलाइन बुक की थी गाड़ी - चारधाम की यात्रा

उत्तराखंड चारधाम यात्रा इन दिनों साइबर अपराधियों के निशाने पर है. साइबर ठग कभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो कभी गाड़ियों और होटलों की एडवांस बुकिंग के नाम पर तीर्थयात्रियों से ठगी कर रहे हैं. ताजा मामला बिहार की एक महिला से जुड़ा हुआ है, जिससे गाड़ी की बुकिंग के नाम पर 60 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई.

Online fraud
Online fraud

By

Published : Jun 1, 2022, 10:56 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में सुविधा के नाम पर तीर्थयात्रियों से ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला देहरादून जिले की ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज हुआ है. बिहार की एक महिला के गाड़ी बुक कराने के नाम पर 60 हजार रुपए की ठगी हुई है. पीड़ित महिला का नाम खुशबू है, जो बिहार के मोतीहारी की रहने वाली है.

खुशबू ने पुलिस को बताया कि अपने तीन दोस्तों के साथ बिहार से चारधाम की यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंची थी. हरिद्वार आने से पहले खुशबू ने चारधाम के लिए ऑनलाइन गाड़ी बुक कराई थी, जिसकी एवज में खुशबू ने 60 हजार रुपए भी बताए गए खाते में ट्रासफर किए थे. लेकिन जब खुशबू और उसके दोस्त हरिद्वार पहुंचे तो उन्हें कोई गाड़ी ही नहीं मिली. यहां आने पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ.
पढ़ें-इंश्योरेंस के नाम पर महिला से 14 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद खुशबू और उसके साथ हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी से अपनी शिकायत की. एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को इस मामले में जांच के आदेश दिए है. एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वैसे तो किसी भी अपराध में घटनास्थल अहम होता है. बावजूद इसके महिला शिकायत लेकर आई थी. जिसपर कोतवाली पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details