देहरादून: आज के आधुनिक युग में एक दूसरे से संपर्क में रहने के लिए मोबाइल, लैपटॉप जैसे अन्य डिवाइस एक अहम भूमिका निभा रहा है. इन डिजीटल माध्यम और उपकरणों से न सिर्फ हम चंद सेकेंड में अपनी सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं, बल्कि वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फेस टू फेस बातचीत भी कर सकते हैं. इसके लिए कई सोशल मीडिया साइट्स मौजूद है, जिनके माध्यम से हम देश और विदेशों में रहने वाले अपने परिवार और दोस्तों से बातचीत कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर ठगों का जाल
आज के युग में सोशल मीडिया का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए देश विदेश में मौजूद अनजान लोगों से बातचीत और दोस्ती का करने का चलन पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा हैं. लेकिन साइबर क्रिमिनल के लिए यही सोशल मीडिया एक ठगी करने का अड्डा बन गया है. जिसके माध्यम से देश ही नहीं, बल्कि अन्य देशों से साइबर अपराधी लोगों की जेबों पर डाका डाल रहे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया के माध्यम से हुई दोस्ती कई बार रिश्तो में भी तब्दील हो जाती है तो कई बार यही दोस्ती साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने पर मजबूर कर देती है.
ऑनलाइन दोस्ती ने प्रियांक मुश्किल में डाला
देहरादून के प्रेमनगर निवासी प्रियांक बिष्ट (बदला हुआ नाम) के साथ 17 दिसंबर को कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, कुछ महीने पहले प्रियांक की एक मैट्रिमोनियल साइट पर एक विदेशी महिला से दोस्ती हुई. वहीं, यह दोस्ती कुछ ही महीनों में धीरे-धीरे गहरी होती चली गई और फिर दोनों इस डेटिंग साइट्स के बाद व्हाट्सएप के जरिए बातचीत करने लगे. कुछ समय के बाद विदेशी महिला ने प्रियांक से भारत आने की इच्छा जताई और कुछ दिनों बाद प्रियांक को फोन कर दिल्ली एयरपोर्ट पर होने की बात की, ऐसे में प्रियांक को खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसे यकीन नहीं हो रहा था कि पिछले कुछ महीने से वह जिस विदेशी महिला से बातचीत कर रहा था, वह अब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है.
विदेशी महिला ने लाखों का गिफ्ट देने का दिया लालच
विदेशी महिला ने प्रियांक से कहा कि मैं तुम्हारे लिए करीब 10 लाख का गिफ्ट लेकर आ रही हूं तो यह सुनकर प्रियांक और भी उत्साहित हो गए. लेकिन विदेशी महिला ने एक समस्या का जिक्र किया, जिसमें उसने कहा कि मैं जो गिफ्ट वह लेकर आई हूं. उसे कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर लिया है और कस्टम ड्यूटी भरने को कह रहे हैं. साथ ही महिला ने प्रियांक से कस्टम ड्यूटी भरने के लिए 45 हजार रुपए एसबीआई बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा. वहीं, विदेशी महिला की बातों में आकर प्रियांक ने 45 हजार रुपए उसके द्वारा बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.