उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में रहे 'TENSION' मुक्त, अब राशन को घर-घर पहुंचाएंगे स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय

इन दिनों ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट बंद होने के कारण पकवानों की होम डिलीवरी लगभग बंद है. कुछ रेस्टोरेंट केवल जरूरतमंदों के लिए खाना तैयार कर रहे हैं. इससे स्विगी के सेल्समैन भी खाली बैठे हुए हैं. राशन की होम डिलीवरी होने से अब उन्हें लॉक डाउन में काम मिल सकेगा.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Apr 5, 2020, 2:10 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन में ऑनलाइन फूड कंपनी स्विगी के डिलीवरी बॉय लोगों के घर आटा, दाल, चावल पहुंचाएंगे. स्विगी ने कई क्षेत्रों में राशन की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है. इसके लिए स्विगी ने कई ग्रॉसरी स्टोर्स से टाइअप किया है.

लॉकडाउन के दौरान लोग जरूरत का सामान नहीं खरीद पा रहे है. सबसे ज्यादा परेशानी उन बुजुर्गों के साथ घर में अकेले रहते है. इसको देखते हुए स्विगी ने कई इलाकों में राशन की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की है. दिन में ग्रॉसरी स्टोर खुले रहने के समय स्विगी के डिलीवरी बॉय इन इलाकों में घर-घर जाकर राशन पहुंचाएंगे.

पढ़ें-लॉकडाउन का असर : 50 फीसद तक सुधरी गंगाजल की गुणवत्ता

लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट बंद है. जिस कारण स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय भी खाली बैठे हुए थे. लेकिन राशन की होम डिलीवरी होने से अब उन्हें लॉक डाउन में काम मिल सकेगा.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान होटल और रेस्टोरेंट बंद होने के कारण स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय को काम नहीं मिल रहा था. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान स्विगी ने घर-घर राशन पहुंचाने की अनुमति ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details