देहरादून: लॉकडाउन में ऑनलाइन फूड कंपनी स्विगी के डिलीवरी बॉय लोगों के घर आटा, दाल, चावल पहुंचाएंगे. स्विगी ने कई क्षेत्रों में राशन की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है. इसके लिए स्विगी ने कई ग्रॉसरी स्टोर्स से टाइअप किया है.
लॉकडाउन के दौरान लोग जरूरत का सामान नहीं खरीद पा रहे है. सबसे ज्यादा परेशानी उन बुजुर्गों के साथ घर में अकेले रहते है. इसको देखते हुए स्विगी ने कई इलाकों में राशन की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की है. दिन में ग्रॉसरी स्टोर खुले रहने के समय स्विगी के डिलीवरी बॉय इन इलाकों में घर-घर जाकर राशन पहुंचाएंगे.