देहरादून: कोरोना महामारी को लेकर वैश्विक स्तर पर लगातार रिसर्च चल रही है. दुनिया में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य सेवाएं भी काफी हद तक बदलती दिख रही हैं. इसी के तहत भविष्य के डॉक्टरों को शायद इसीलिए अभी से ही डॉक्टरी की पढ़ाई में इस बीमारी की सभी बारीकियों से रूबरू कराया जा रहा है. इतना ही नहीं भविष्य के इन डॉक्टरों को कोविड-19 की हर नई रिसर्च को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
कोरोना वायरस की वजह से हर एक चीज बदल गई है, जिसमें मेडिकल फील्ड भी शामिल है. इस महामारी के मद्देनजर अब अस्पतालों में प्रवेश से लेकर ऑपरेशन थियेटर की टेबल तक में खासा बदलाव हो गया है. ये बदलाव अस्पतालों के बाहर सैनिटाइजर की बोतल या पीपीई किट में बंद मेडिकल स्टाफ तक सीमित नही है, बल्कि मरीजों के इलाज से पहले दी जाने वाली जानकारियों और शारारिक जांच तक में कोरोना ने दस्तक दी है. यही कारण है कि डॉक्टर्स की सलाह इंसानी जिंदगी का पहला हिस्सा बन चुका है.
ये भी पढ़ें: केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कृषि एवं उद्योग नीति के विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत