देहरादूनः करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आयुर्वेद विश्वविद्यालय में पीएचडी को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है. विश्वविद्यालय की रिसर्च कमेटी ने पुरानी नियमावली को रद्द कर पीएचडी के लिए नई नियमावली तैयार कर ली है. अब इच्छुक छात्र 15 अलग-अलग विषयों में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से पीएचडी कर सकते हैं.
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ सुनील जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों के लिए 15 अलग-अलग विषयों में कुल 108 सीट उपलब्ध है. जिसके लिए आगामी 15 नवंबर तक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.