उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब नहीं रुलाएगा प्याज, 75-80 रुपए प्रतिकिलो हुआ दाम - Onion 120-140 per kg

पिछले दिनों प्याज के दाम आसमान छू रहे थे. लेकिन नासिक का प्याज बाजार में आने से अब उपभोक्ताओं को राहत मिली है. वर्तमान में मंडी में प्याज 65 रुपए प्रति किलो कि दर से बिक रहा है.

etv bharat
अब नही रुलाएगा प्याज

By

Published : Jan 6, 2020, 8:47 PM IST

देहरादून: पिछले दिनों प्याज के दाम ने आसमान छू रहे थे. प्याज 120-140 रुपए प्रति किलो बिक रहा था. वहीं अब नासिक का प्याज बाजार में आने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है. वर्तमान में प्याज मंडी में 65 रुपए प्रति किलो कि दर से बिक रहा है. वहीं फुटकर में 75-80 रुपए प्रतिकिलो है. मंडी सचिव की मानें तो आन वाले समय में प्याज के दाम और कम होने कि संभावना है.

वहीं बात सब्जियों में आलू ,टमाटर के दामों कि करें तो पिछले सप्ताह की तुलना में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है. जहां आलू थोक मार्केट में 850-1600 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से बिक रहा था. वहीं इस सप्ताह आलू 1000-800 रुपय प्रति कुंतल के भाव से बिक रहा है.

अब नहीं रुलाएगा प्याज.

ये भी पढ़े:खुशखबरी: जमरानी बांध परियोजना का जल्द शुरू होगा कार्य, केंद्र सरकार ने जारी किया बजट

मंडी सचिव विजय थपियाल ने बताया कि वर्तमान में प्याज का दाम मंडी में 65 रुपए प्रति किलो तो फुटकर में 75-80 रुपए है. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में प्याज के दाम सामान्य होने की पूरी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details