देहरादून: पिछले दिनों प्याज के दाम ने आसमान छू रहे थे. प्याज 120-140 रुपए प्रति किलो बिक रहा था. वहीं अब नासिक का प्याज बाजार में आने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है. वर्तमान में प्याज मंडी में 65 रुपए प्रति किलो कि दर से बिक रहा है. वहीं फुटकर में 75-80 रुपए प्रतिकिलो है. मंडी सचिव की मानें तो आन वाले समय में प्याज के दाम और कम होने कि संभावना है.
वहीं बात सब्जियों में आलू ,टमाटर के दामों कि करें तो पिछले सप्ताह की तुलना में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है. जहां आलू थोक मार्केट में 850-1600 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से बिक रहा था. वहीं इस सप्ताह आलू 1000-800 रुपय प्रति कुंतल के भाव से बिक रहा है.