उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 6 जिलों में आज शाम से एक हफ्ते का कर्फ्यू, ये रही लिस्ट

उत्तराखंड के जिन जिलों में कोरोना ज्यादा कहर बरपा रहा है, उन जिलों में प्रशासन ने आज शाम से लेकर अगले एक हफ्ते के लिए कर्फ्यू लगा दिया है.

week long curfew
week long curfew

By

Published : Apr 26, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 8:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के आगे सिस्टम जवाब दे गया है. प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, उसने सरकार के सामने नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. पहले से ही बदहाल पड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को कोरोना की मार ने और बुरी तरह तोड़ दिया है. यही कारण है कि राज्य सरकार को अब कुछ कड़े कदम उठाने पड़े हैं.

कर्फ्यू में इन्हें है छूट.

सोमवार शाम सात बजे लेकर आगामी तीन मई सुबह पांच बजे तक प्रदेश के 6 जिलों में एक हफ्ते का कर्फ्यू लगाया गया है. जानें इन 6 जिलों में किन इलाकों में अगले एक हफ्ते तक कर्फ्यू जारी रहेगा. 26 अप्रैल शाम से 3 मई तक प्रदेश के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सुविधाएं लोगों को मिलती रहेंगी.

कर्फ्यू के दौरान ये ध्यान रखें.

देहरादून में तीन जगह कर्फ्यू

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 26 अप्रैल शाम सात बजे से तीन मई सुबह पांच बजे तक देहरादून नगर निगम क्षेत्र, ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र, गढ़ी कैंट और क्लेमनटाउन में पूर्णतया कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान निजी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. यहां आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान शाम चार बजे तक खुल सकते है.

कर्फ्यू के दौरान ये छूट मिलेंगी.

पौड़ी जिले के कोटद्वार में रहेगा कर्फ्यू

पौड़ी जिला प्रशासन ने कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अलावा नगर पंचायत जौक (स्वार्गाश्रम और लक्ष्मझूला) क्षेत्र में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होंगे.

नैनीताल जिले के तीन शहरों में कर्फ्यू

नैनीताल जिले में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र, रामनगर और लालकुआं में भी 26 अप्रैल शाम सात बजे से 3 मई सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुली रहेगी.

कर्फ्यू के दौरान ये छूट मिलेंगी.

चंपावत जिले के बनबसा और टनकपुर में कर्फ्यू

चंपावत जिला प्रशासन ने बनबसा और टनकपुर में सोमवार शाम से एक हफ्ते का कर्फ्यू लगाया है. कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है.

उधमसिंह नगर में नाइट कर्फ्यू

वहीं, कोरोना को देखते हुए उधमसिंह नगर में भी 3 मई तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

टिहरी में भी नाइट कर्फ्यू

टिहरी जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच 26 अप्रैल से 3 मई तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने पूर्व पारित आदेशों में आशिक संशोधन करते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल के तहसील नरेन्द्रनगर (आगराखाल), तहसील कीर्तिनगर (चौरास, दुगड्डा, बगवान, भल्लेगांव), तहसील देवप्रयाग (रणसोलीचार, हिण्डोलाखाल), तहसील जाखणीधार (अंजनीसैण), तहसील घनसाली (बूढाकेदार, पौखाल, विनयखाल), तहसील कण्डीसौड़ (कण्डीसौड़ बाजार), तहसील धनोल्टी (धनोल्टी, कैम्प्टी, थत्यूड़) तथा तहसील नैनबाग (नैनबाग) में कर्फ्यू के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Apr 26, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details