देहरादून:राजधानी देहरादून में शुक्रवार को एक बार फिर वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया गया. इस दौरान लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. देहरादून पुलिस वन-वे ट्रैफिक प्लान को जहां शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास बता रही है तो वहीं आम लोग इस ट्रैफिक प्लान से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं.
वन-वे ट्रैफिक प्लान के कारण लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह के समय स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को हो रही है. वन-वे ट्रैफिक प्लान की वजह से लोगों को करीब 900 मीटर ज्यादा चलना पड़ रहा है. बीते रविवार को भी देहरादून पुलिस ने वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया था, तब भी लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. हालांकि देहरादून पुलिस चौराहों पर बड़े-बड़े फ्लेक्सी बोर्ड लगाकार ट्रैफिक प्लान की जानकारी दे रही है.