देहरादून: राजधानी दून की मुख्य सड़कों पर रविवार से वन वे ट्रैफिक प्लान शुरू हो गया है. पहली बार शुरू हुए इस प्लान के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. राजधानी में स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट सड़कें बनाई जानी हैं, जिसके लिए पहले ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए वन वे ट्रैफिक प्लान को ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है.
बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्यों को देखते हुए पुलिस ने घंटाघर, एस्ले हाल चौक, गांधी पार्क, राजपुर रोड के कुछ हिस्से दर्शन लाल चौक, ईसी रोड, बुद्धा चौक स्थानों पर रूट डायवर्ट प्लान प्रस्तावित किया है. दर्शनलाल चौक से घंटाघर, ओरियंट चौक से कनक चौक, लैंसडाउन चौक से दर्शनलाल चौक, कनक चौक से रोजगार तिराहा, सीजेएम तिराहा से लैंसडाउन चौक, बुद्धा चौक से क्रॉस रोड की ओर वन वे व्यवस्था रहेगी.