देहरादून: राजधानी देहरादून में रविवार से लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि रविवार सुबह यानी आज से शहर में वन-वे यातायात व्यवस्था लागू हो गई जाएगी. नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार गांधी पार्क के चारों तरफ वन-वे रहेगा. हालांकि इस वन-वे यातायात व्यवस्था का अमलीजामा पहनाना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती होगी. शहर में स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को ध्यान में रखते हुए रविवार से ट्रायल के तौर पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है.
नया ट्रैफिक प्लान लागू होने के बाद राजपुर रोड से आने वाले वाहन सीधे घंटाघर नहीं जा पाएंगे. इस व्यवस्था के तहत शहर में ट्रैफिक लाइट में भी लोगों को नहीं रुकना पड़ेगा. हालांकि नए प्लान के तहत वाहन चालकों को करीब नौ सौ मीटर अतिरिक्त चलना पड़ेगा, लेकिन ट्रैफिक लाइट में नहीं रुकने के चलते लोग समय रहते गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. शनिवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने अधिकारियों के साथ सभी चौराहों का निरीक्षण किया था.
यहां रहेगी वन-वे व्यवस्था
- दर्शनलाल चौक से घंटाघर
- ओरियंट चौक से कनक चौक
- लैंसडाउन चौक से दर्शनलाल चौक
- कनक चौक से रोजगार तिराहा
- सीजेएम तिराहा से लैंसडाउन चौक
- बुद्धा चौक से क्रास रोड़ की ओर वन वे