ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना अंतर्गत शिवपुरी से राम झूला के बीच गंगा में राफ्ट पलटने से 4 पर्यटक बह गए. जिसमें से दो पर्यटकों को राफ्टिंग गाइड ने बचा लिया. जबकि एक पर्यटक ने खुद ही तैराकी कर अपनी जान बचाई. एक पर्यटक का गंगा में कुछ पता नहीं चला है.
शिवपुरी चौकी पुलिस के अनुसार दिल्ली से 9 पर्यटक मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने के लिए पहुंचे, इस दौरान सभी ने राफ्टिंग करने का मन बनाया. जिसके बाद सभी पर्यटक शिवपुरी पहुंचे, 2 पर्यटक शिवपुरी में ही रुके और 7 पर्यटक राफ्टिंग करने के लिए चले गए. राफ्टिंग के दौरान गोल्फकोर्स रैपिड के पास अचानक राफ्ट पलट गई. घटना में 4 पर्यटक राफ्ट से छिटक कर गंगा में बहने लगे. पर्यटकों में शामिल वजाहत और गौरव रस्सी पकड़कर राफ्ट में चढ़ गए. पंकज ने तैराकी कर कुछ दूर स्थित एक चट्टान को पकड़ कर अपनी जान बचाई.