देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता कम होने के बाद आपदा से हुए नुकसान की तस्वीर स्पष्ट होने लगी है. इस सीजन मानसून के दौरान सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. आंकलन के अनुसार, अभी तक 1335 करोड़ रुपए का नुकसान उत्तराखंड को हुआ है. ऐसे में अब सरकार, भारत सरकार से आस लगाए बैठी है कि भारत सरकार इस आपदा से हुए नुकसान की भरपाई में सहायता करेगी.
उत्तराखंड राज्य अपनी विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते सीमित संसाधनों में सिमटा हुआ है. यही वजह है कि केंद्रीय और बाह्य वित्त सहायतित योजनाओं पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में इस मानसून सीजन में राज्य को हुए भारी नुकसान पर सरकार, केंद्र सरकार से आस लगाए बैठा है. आपदा से हुए इस नुकसान के मद्देनजर, राज्य आपदा मोचन निधि से 323 करोड़ रुपए की व्यवस्था है, लेकिन बचे करीब एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की सहायता के लिए राज्य सरकार, जल्द ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने जा रही है। जिसपर शासन स्तर पर कसरत शुरू हो गई है.