उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

हरिपुर मिनस मोटर मार्ग पर लालढांग बैरियर के निकट एक स्कॉर्पियो से 180 बोतल हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

vikasnagar
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 25, 2020, 9:59 AM IST

विकासनगर:कालसी थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन सत्य के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान हरिपुर मिनस मार्ग पर लालढांग के समीप स्कॉर्पियो से 180 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. साथ ही मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-कोरोना नियमों का पालन न करना पड़ा भारी, 148 लोगों के काटे चालान

दरअसल, अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस ऑपरेशन सत्य अभियान चला रही है.कालसी थाना के एसआई दिनेश सिंह ने बताया कि हरिपुर मिनस मोटर मार्ग पर लालढांग बैरियर के निकट एक स्कॉर्पियो से 180 बोतल हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

वहीं, कालसी थाना के एसआई दिनेश सिंह ने बताया कि तस्कर आलम (39), निवासी ग्राम खादर पोस्ट कालसी तहसील कालसी को गिरफ्तार किया गया है. जिसपर आबकारी अधिनियम 60/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त का पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details