देहरादून: राजधानी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को महेंद्र चौक श्यामपुर के पास 2 स्कूटी की आपस मे भिड़ंत हो गई. टक्कर में एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल युवक को 108 के जरिये अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरा स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी स्कूटी सवार की तलाश में जुटी है.
महेन्द्र चौक श्यामपुर प्रेमनगर के पास 2 स्कूटी की आपस में टक्कराने से 28 वर्षीय विनय गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि दोपहिया वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई थी. जबकि, आरोपी स्कूटी चालक टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.